देखें वीडियोः केदारनाथ में हो रही बर्फबारी, अंधेरे में डूबा गंगोत्री
उत्तराखंड में जहां मौसम साफ है, वहीं केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी हुई। इससे प्रदेश में सर्दी और सर्दी बढ़ जाएगी। साथ ही उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पाला भी गिरेगा। गंगोत्री धाम की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी की सूचना है। गंगोत्री धीम में बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से पूरा धाम रात को अंधेरे में डूब गया।
करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। इससे यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों ने भी बर्फबारी का आनंद उठाया। केदारनाथ का तापमान भी गिरता जा रहा है। इससे सर्दी कुछ ज्यादा ही हो रही है।
इन दिनों उत्तराखंड का मौसम साफ है। अक्टूबर माह में तो मानो बादल ही गायब हो गए। अभी तक अक्टूबर माह में एक दिन भी बारिश नहीं हुई। वहीं, सुबह और शाम को सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में पिछले दो दिन से तापमान में दो डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्र में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्र में पाला गिरने की भी संभावना है। दो दिन के भीतर और सर्दी बढ़ने की संभावना है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2020/10/गंगोत्री.jpg)
उधर गंगोत्री धाम की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई। बिजली की लाइनें खराब होने के कारण गंगोत्री धाम अंंधेरे में डूब गया। इस पर दुकानदारों को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।