कोरोना की लहर, भारत में दोबारा से बरपा रहा कोरोना कहर, इस साल के टूटे सारे रिकॉर्ड

भारत में दोबारा से कोरोना का कहर बरपना शुरू हो गया है। जब भीड़ पर नियंत्रण न हो और चुनाव में सारे राजनीतिक दल मस्त हों, तो ऐसा होना ही था। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 40 हजार यानी 39, 726 नए केस सामने आए हैं। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। इस आंकड़े के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख, 14 हजार 331 हो गई है।
देश में 110 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 20,654 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 29 नवंबर 2020 को 38,772 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
एक समय घटने लगी थी नए संक्रमितों की संख्या
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है।
ये है स्थिति
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गए हैं। कुल एक लाख 59 हजार 370 लोगों की जान जा चुकी है। एक करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 71 हजार 282 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।
महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक
महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को यहां संक्रमण के 25,833 नए मामले दर्ज किए गए जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं। नागपुर शहर में दूसरे दिन कोविड-19 के सबसे अधिक 2,926 मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई शहर में 2,877और पुणे में 2,791 मामले दर्ज किए गए। मुंबई में अबतक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं।
भारत तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.39 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 2.20 फीसदी है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 11वां स्थान है।
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना फिर से चिंता का सबब बनता जा रहा है। जहां पिछले कुछ दिन पहले तक 50 से कम कोरोना संक्रमित एक दिन में मिल रहे थे, वहीं अब इससे अधिक संक्रमित मिलने से प्रदेश में चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। गुरुवार 18 मार्च को 88 नए संक्रमित मिले, वहीं, 61 लोग स्वस्थ मिले। राहत की बात ये है कि इस दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं, वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 698 हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 98129 हो गई है। इनमें से 94311 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 1704 की मौत हो चुकी है। आज भी सर्वाधिक देहरादून में 29 संक्रमित मिले। वहीं हरिद्वार दूसरे नंबर रहा। यहां 23 संक्रमित मिले। हरिद्वार महाकुंभ में सतर्कता बरतने की जरूरत है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।