Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगाया कोरोना का टीका, उत्तराखंड में आज मिले 59 नए कोरोना संक्रमित, जानिए टीके के रजिस्ट्रेशन की विधि

उत्तराखंड में रविवार को 59 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 22 लोग स्वस्थ हुए। दून मेडिकल कॉलेज में 61 वर्षीय बुजुर्ग की आज कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में एक्टिव केस भी निरंतर बढ़ रहे हैं।

उत्तराखंड में रविवार को 59 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 22 लोग स्वस्थ हुए। दून मेडिकल कॉलेज में 61 वर्षीय बुजुर्ग की आज कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में एक्टिव केस भी निरंतर बढ़ रहे हैं। कारण ये है कि स्वस्थ होने वाले नए संक्रमितों की अपेक्षा कम हैं। इससे अब एक्टिव केस की संख्या 632 पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 97422 हो गई है। इनमें 93689 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1695 लोगों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो चुकी है। आज देहरादून में सर्वाधिक 23 संक्रमित मिले।


उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून स्थित आरोग्यधाम हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगवाया। इसकी सूचा उन्होंने स्वयं अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये दी। यहां हम आपको कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की विधि बता रहे हैं। कोविड-19 के टीकाकरण की वर्तमान में चल रहे चरण में इन दिनों 45 से 99 तक की उम्र वाले उन लोगों को टीके लग रहे हैं, जिन्हें गंभीर बीमारी है। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को भी टीके लगाए जा रहे हैं। गंभीर बीमारी वालों को ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीके लग रहे हैं। वहीं, निजी चिकित्सालयों में टीके की राशि 250 रुपये देनी होगी।


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1-Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।
2-अपना मोबाइल नंबर डालें।
3- आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।
4- अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।
5- यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा।
6- उपलब्ध covid 19 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन करें।
7- एक मोबाइल नंबर से चार हितग्राहियों का पंजीयन किये जा सकते हैं।
8- ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।
9-एक कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।
नोट-
1-कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण करा सकें।
2-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है।
https://selfregistration.cowin.gov.in/

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Magická letní návštěva: Jak Věk, váha ani postava nejsou rozhodující: 5 Top 7 nejlepších plemen psů, které se stanou vašimi Jak správně vybrat Top 5 potravin pro udržení formy a vydržení Rychlý a lahodný nákyp: jednoduchý recept, který by měl připravit Když se na První rande: 5 míst, kam se nedívejte, Jak zkontrolovat Jak efektivně vyčistit koberec Top 8 potravin s vyšším obsahem bílkovin než Jak si Odhalení vašeho nejslabšího článku osobnosti: provedený Jak povzbudit dítě, aby si věřilo: