आपरेशन सत्य के तहत मादक पदार्थ के दो तस्कर गिरफ्तार, एक सटोरिया चढ़ा हत्थे
उत्तराखंड में देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ आपरेशन सत्य चलाया हुआ है। इसके तहत अलग-अलग दो थाना क्षेत्र से दो को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक व्यक्ति को सट्टा लगाने के आरोप में धर दबोचा।
चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर पुलिस ने राणा होटल के निकट धर्मावाला में एक युवक को 280 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मनीष (19 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी ग्राम हाना थाना चकराता देहरादून के रूप में हुई।

कैंट पुलिस ने भी दबोचा तस्कर
कैंट कोतवाली पुलिस ने बिन्दाल पुल के पास से अवैध 180 ग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की पहचान मनोज साहनी (24 वर्ष) पुत्र शोभित साहनी निवासी मोहल्ला खुडबुडा देहरादून के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी है।
सटोरिया गिरफ्तार
पटेल नगर पुलिस ने मेहूवाला बड़ी मस्जिद के पास से तेजपाल (52 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सत्तू सिंह निवासी मेहूवाला माफी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया। उससे 18060 रुपये व सट्टा पर्ची भी बरामद की गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।