आम आदमी पार्टी ने सीएम को बताया जीरो वर्क सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर भी बोला हमला
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कल के बयान पर पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री जीरो वर्क मुख्यमंत्री हैं। जनता पहले ही पिछले चार सालों के उनके कामों को देखकर मान चुकी हैं कि ये जीरो वर्क मुख्यमंत्री हैं। उपर से प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बंशीधर भगत अब सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री से सिफारिश करने वाले विधायकों, नेताओं को नसीहत देते दिख रहे हैं। वो सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री से लिखवाने से कुछ नहीं होगा। स्थानीय नेताओं के पीछे लगना पड़ेगा, तब जाकर काम होंगे।
आप उपाध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री के खिलाफ विधायकों की नाराजगी कई बार पहले भी सामने आ चुकी है। यहां तक कई विधायक पहले भी केंद्रीय नेतृत्व को चिट्ठी लिख चुके हैं। मिल कर उनसे अपनी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन अब बीजेपी में लगता है विधायकों ने अपना काम करवाने के लिए केंद्र से सिफारिश या उनसे मिलने की धमकी प्रदेश अध्यक्ष अब सार्वजनिक मंचों से देना शुरू कर दिया। जो बीजेपी के अंदर आने वाले समय में गुटबाजी को बाहर लाएगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक लंबे समय से आश्वासन पर टिके थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री का उनको नजरंदाज करना और प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह बयानबाजी करना कहीं न कहीं बीजेपी विधायकों को सोचने पर मजबूर करेगा। आगामी विधानसभा चुनावों में वही विधायक जनता के बीच जाएंगे। जहां उन्होंने पिछले चार सालों में कोई काम नहीं किया। अब विधायकों को ना अपनो का साथ मिल रहा है और ना जनता उनसे खुश है। ऐसे में इस बयान के बाद बीजेपी विधायकों में कश्मकश है, आखिर काम करवाने के लिए जाए तो कहां जाए ।
उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत पहले भी ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश पर तल्ख टिप्पणी की थी। जिसकी आप पार्टी ने यह कहते हुए आलोचना की थी कि, जो महिलाओं का सम्मान नहीं जानते वो जनता को क्या सम्मान देंगे। लगता है बंशीधर भगत को सुर्खियों में रहने की आदत हो गई। इसीलिए वो ऐसी बयानबाजी का हथकंडा अपनाते हैं। साथ ही कहा कि बंशीधर भगत ये समझ लें कि सुर्खियां बटोरने से चुनाव नहीं जीते जाते। चुनाव जीते जाते हैं जनता के कार्य पूरे करने से जो इस सरकार में हो नहीं रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।