दून पुलिस ने गांजा और चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों से दो तस्कर गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध गांजा और चरस बरामद की गई। नेहरू कालोनी पुलिस ने एक तस्कर से पांच किलो गांजा बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान सपेरा बस्ती मोथरोवाला पुल से रिकी पुत्र महिपाल निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को पांच किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, विकासनगर पुलिस ने आठ ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक रात्रि गस्त के दौरान योगेश कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी छरबा थाना सहसपुर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। उससे चरस बेचकर कमाए गए दो हजार रुपये भी बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक को बचने आया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।