दीपाली फाउंडेशन ने बस्तियों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए अभीभावकों को किया सम्मानित
दीपाली फाउंडेशन ने मलिन बस्तियों के गरीब बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के लिए बच्चों के साथ ही अभिभावकों को सम्मानित किया। देहरादून के ब्राह्मणवाला स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में गरीब बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। साथ ही ऐसे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बनाए रखने के लिए संस्था के प्रयासों की अतिथियों ने सराहना की।
इस मौके पर दीपाली फाउंडेशन की संरक्षक रविंदर कौर ने कहा कि विगत 3 वर्षों से लगातार संस्था गरीब व मलिन बस्तियों के बच्चों के बीच कार्य करती आ रही है। इसका परिणाम स्कूल जाने के लिए बच्चों के मन में उत्साह, संस्कार पढ़ाई के प्रति उनके माता-पिता के मन में जोश दिखाई दिया। यह देखते हुए संस्था ने अपनी तरफ से बच्चों के साथ ही उनके माता पिता को सम्मानित करने का निर्णय किया। अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने कहा की हमारे फाउंडेशन बच्चों को शिक्षा वह संस्कार के साथ-साथ उनके मनोबल को बढ़ाएगी। शिक्षा एक संजीवनी है।
इस मौके पर बच्चों में तनु, बिपाशा, प्रियांशी, शिवा, कनक, अप्सरा, राधिका, आतिका आदि बच्चों को और उनके माता पिता को स्मृति चिह्न दिए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य डॉक्टर संतोष खंडूरी धर्मज्ञ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष टीएस चड्ढा, भाजपा नेत्री मधु भट्ट, भावना शर्मा, दामिनी राणा, जितेंद्र लिंगवाल, गोद जनसेवा के अध्यक्ष अनिल भारती,सेवा भारती के विभाग मंत्री सुमन सिंह, जगदंबा प्रसाद नौटियाल, पीएल बहल सेवा भारती, रामकुमार तयाल, हरि शंकर अग्रवाल, आदित्य वर्मा आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।