देहरादून पुलिस ने गांजा, चरस और शराब के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभिन्न स्थानों से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे गांजा, चरस और शराब बरामद की गई। ऋषिकेश पुलिस ने बस अड्डे के निकट से एक तस्कर को दो किलो 180 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अब अड्डे के पीछे वाहनों की धुलाई करने वाले स्थान पर एक व्यक्ति के पास गांजा है। पुलिस जब वहां पहुंची तो वह भागने का प्रयास करने लगा। उसे पुलिस ने पकड़ा तो उसके बैग से गांजा बरामद किया गया। आरोपी गुड्डू कुमार यादव पुत्र स्व भागीरथ यादव निवासी वार्ड नं0 13 बखरिया थाना मझोलिया चम्पारन बिहार है। बरामद गांजा की कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई है।
विकासनगर पुलिस ने 6.57 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान आसन नदी कुंजा ग्रांट से शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र लतीफ निवासी कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून को पकड़ा गया है। वह चरस को राह चलते व्यक्तियों को बेचने ढालीपुर की ओर जा रहा था।
इसी थाना पुलिस ने हिमाचल से बेचने के लिए कच्ची शराब लाने के आरोप में जीशान पुत्र इकबाल निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया। वह जीरीकन में 15 लीटर कच्ची शराब ला रहा था। उसे कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ से पकड़ा गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।