मैदान के साथ ही रिषभ पंत ने जीता उत्तराखंड के लोगों का दिल, आपदा में मदद को मैच फीस देने का एलान
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने आपदा में मदद के लिए अपनी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में रैणी व तपोवन में दो जल विद्युत परियोजना ग्लेशियर टूटने से ध्वस्त हो गई। इस दौरान आइ बाढ़ से 203 लोग लापता हैं और 19 शव बरामद किए जा चुके हैं।
क्रिकेटर रिषभ पंत ने आपदा के मौके पर उत्तराखंड की मदद का एलान किया। पंत ने ट्वीट किया- उत्तराखंड में हुई जनहानि से काफी दुखी हूं। बचाव कार्य के लिए मैं अपनी मैच फीस देने का ऐलान करता हूं। साथ ही लोगों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह करता हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है-उत्तराखंड में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना है। मुझे उम्मीद है कि बचाव अभियान चल रहा है जो मुसीबत में है, उनकी मदद की जा रही है।
भारतीय क्रिकेटर को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर मिलते हैं। ऐसे में 15 लाख रुपये की रकम को रिषभ पंत ने डोनेट करने का फैसला किया है। रिषभ पंत मौजूदा टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय सरजमीं पर अपने पहले शतक से चूक गए। हालांकि, उन्होंने 91 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकालने का प्रयास किया। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा (73) के साथ 119 रन की साझेदारी की।
रिषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। उनका जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था। इनका पैतृक निवास पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव मे है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन और विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत बढ़िया?✊?