शादी के दो साल बाद दहेज हत्या के आरोप में पति सहित चार गिरफ्तार

देहरादून में महिला की दहेज हत्या में पति सहित ससुराल के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शादी के दो साल बाद ही ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसकी हत्या कर दी।
रायपुर पुलिस के मुताबिक पांच फरवरी को भारती देवी पत्नी स्व जयमल सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड रायपुर ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि उनकी नातिन पूजा (23 वर्ष) की शादी साल वर्ष पूर्व सफीक अंसारी पुत्र मोहम्मद इंद्रीश अंसारी निवासी लाडपुर रिंग रोड के साथ हुई थी।

आरोप है कि सफीक अंसारी व उसके परिवार वाले पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसकी हत्या कर दी है। इस मामले मं पुलिस ने आरोपियों में पूजा के पति सफीक अंसारी पुत्र मोहम्मद इंद्रेश निवासी लाडपुर रिंग रोड व उससे बड़े भाई शमीम रात्रि में तथा ससुर इदरीश , सास आईरिन को सुबह आवास से गिरफ्तार कर लिया।





