नैनीताल पुलिस ने शराब और स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, देहरादून पुलिस ने दो शराब तस्कर पकड़े

नैनीताल पुलिस ने शराब और स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। देहरादून में भी दो शराब तस्कर पकड़े गए। नैनीताल पुलिस के मुताबिक थाना काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति निवासी इंदिरानगर बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 2 पेटी देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हल्द्वानी में अलग-अलग दुकानों से शराब खरीद कर गौलापार में फुटकर रूप में बेचने जा रहा था। वह पहले भी में थाना बनभूलपुरा और थाना हल्द्वानी से कई बार शराब तस्करी के जुर्म में जेल जा चुका है।
स्मैक के साथ एक दबोचा
उधर हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति निवासी जाधवपुर भोजीपुरा बरेली को 16.58 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। पुलिस के मुताबिक इस युवक के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
देहरादून में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
देहरादून में राजपुर पुलिस ने सहस्त्रधारा हेलीपैड पर चेकिंग के दौरान काठबंगली की ओर से आती स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया। इस पर वह पुलिस को देख वापस मुड़ने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए रोहित पुत्र रवि थापा निवासी धनोला हस्तधारा थाना राजपुर के कब्जे से देशी शराब के 55 पव्वे बरामद किए गए। उधर, रायवाला पुलिस ने राहुल सोनी पुत्र नंदलाल सोनी निवासी राणा कॉलोनी, हरिपुर कला, थाना रायवाला को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया।