कंगना रनौत को ट्विटर का झटका, किसान आंदोलन से संबंधित हटाए दो विवादित ट्विट, बताई ये वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कई ट्वीट्स को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है। ट्विटर ने इन ट्वीट्स को डिलीट करने की वजह भी बताई है। ट्विटर का कहना है कि कंगना के पोस्ट ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं। दो घंटे के भीतर गुरुवार को ट्विटर ने कंगना रनौत के दो ट्वीट डिलीट किए गए हैं। ये दोनों ही ट्वीट किसान आंदोलन से जुड़े थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ लगातार ट्विटर पर लिख रही हैं। इतना ही नहीं, वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वाले तमाम बड़े सेलेब्स और विदेशी हस्तियों को भी निशाना बना रही थीं। मंगलवार को उन्होंने इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के किसानों के आंदोलन के समर्थन में सामने आने के बाद ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना ने प्रदर्शनकारी किसानों को आतंकवादी तक कह दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि वे देश को बांटना चाहते हैं। उन्होंने रिहाना को मूर्ख भी कहा था।
क्रिकेटर रोहित शर्मा के खिलाफ भी किया था ट्विट
इससे पहले भी वह कई विवादित ट्विट कर चुकी हैं। डिलीट होने वाले कंगना के इन ट्वीट को ढूंढने की कोशिश करने पर यह मैसेज लिखा हुआ दिख रहा है कि यह ट्वीट अब उपलब्ध नहीं है। क्योंकि इसने ट्विटर नियमों का उल्लंघन किया है।
कंगना का टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर्स के बारे में वह विवादित ट्वीट भी था, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर्स की तुलना धोबी के कुत्ते से की थी। जबकि एक ट्वीट में अभिनेत्री ने देश से कैंसर के उन्मूलन की बात कही थी।
ट्विटर ने कहा है कि कंगना के इन ट्वीट्स में उनके बनाए नियमों का उल्लंघन हुआ है, इसलिए इन्हें हटा दिया गया है। कंगना के ट्वीट डिलीट किए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा एक बयान जारी कर कहा कि हमने उन ट्वीट्स पर ऐक्शन लिया है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अब कंगना के ये विवादित ट्वीट उनके हैंडल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर ने कंगना के खिलाफ कार्रवाई की है। अभिनेत्री के ट्विटर हैंडल को पिछले महीने अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज तांडव से उठे विवादों के संदर्भ में ट्वीट के लिए थोड़े समय के लिये निलंबित कर दिया गया था। अभिनेत्री ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, उनका सिर धड़ से अलग करने का समय आ गया है, जिसको लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।