आम बजट के बाद लगा झटका, व्यावसायिक गैस सिलेंडर 189 रुपये महंगा, घरेलू के दाम 90 रुपये बढ़ाने की तैयारी
आम बजट के बाद गैस उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडरों में मिलने वाली सब्सिटी आपके खाते में करीब तीन माह से आनी बंद हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अब सब्सिडी एक सिलेंडर में 13 रुपये के करीब बैठ रही है। वो भी तीन माह से शायद ही किसी के खाते में आ रही हो। वहीं, अब व्यावसायिक गैस सिलेंडरों में आज ही 189 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों में 90 रुपये बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए आम बजट पेश करने का इंतजार हो रहा था। अब बजट पेश हो गया। आज शाम या कल तक इसकी सूचना भी आ जाएगी।
हर माह गैस सिलेंडरों के दाम तय किए जा रहे हैं। माह की शुरूआत में ही ऐसा किया जाता है। इस पर व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम तय कर दिए गए हैं। पहले ये सिलेंडर 1382.50 का था। अब इसकी कीमत 189 रुपये बढ़ा दी गई है। यानी अब व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1571 रुपये 50 पैसे का हो गया है।
इसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल 713 रुपये पचास पैसे थी। दिसंबर माह में इसके दो बार रेट बढ़ाए गए थे। चार दिसंबर तक इसके रेट 613 रुपये थे। छह दिसंबर को इसमें पचास और 15 दिसंबर को फिर 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई। अब इसकी कीमत 713.50 है। सूत्र बताते हैं कि इसकी कीमत में भी 90 रुपये की बढ़ोत्तरी तय है। इस संबंध में जल्द घोषणा हो जाएगी।
इसी तरह पांच किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 411 रुपये से बढ़ाकर 444 रुपये तय कर दी गई है। उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष चमनलाल के मुताबिक अभी कामर्शियल और पांच किलो के सिलेंडर के नए रेट की सूचना आई है। फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली। एक दो दिन में इसके दाम भी पता चल जाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।