उत्तराखंडः दस निरीक्षकों की सीओ के पद पर प्रोन्नति, पांच सीओ के तबादले, दो को किया कुंभ मेले से संबद्ध
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/01/पुलिसमुख्यालय-4.png)
उत्तराखंड में पुलिस महकमें में फेरबदल का दौर जारी है। एक दिन पहले बीस अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के गणतंत्र दिवस पर दस निरीक्षकों को सीओ के पद पर प्रोन्नत करते हुए अन्य जिलों में उनका तबादला कर दिया गया। साथ ही पांच पुलिस उपाधीक्षकों के भी तबादले लिए गए हैं। इसके साथ ही दो पुलिस उपाधीक्षकों को कुंभ मेले से संबद्ध कर दिया गया।
कल भी उत्तराखंड के पुलिस महकमें बड़ा फेरबदल किया गया है। बीस अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी 15 जनवरी को तीन आइजी के कार्यों में बदलाव किया गया था। साथ ही दस आइपीएस के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इनमें छह जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे। साथ ही 16 निरीक्षक स्तर पर भी फेरबदल किया गया था।
अब प्रोन्नत किए गए पांच निरीक्षकों को सीओ के पदों पर जिलों में तैनाती कर दी गई। देखें सूची-
इसके अलावा पांच पुलिस उपाधीक्षकों के भी स्थानांतरण किए गए हैं। देखें सूची-
दो पुलिस उपाधीक्षकों को कुंभ मेले से सबंद्ध किया गया है। देखें सूची-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।