बाल कवयित्री दीपिका की कविता-गणतंत्र दिवस
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/01/दीपिकान्यू-2.png)
गणतंत्र दिवस
जब हुआ था संविधान लागू,
था दिन तब 26 जनवरी 1950
परमवीर चक्र की भी हुई शुरूआत
तो भी था दिन 26 जनवरी 1950 ।
भाषा बोली सब अलग-अलग हैं,
फिर सबका सम्मान है ।
पूरब से लेकर पश्चिम तक,
सारा इक है हिदुस्तान।
26 जनवरी फिर है आई,
मन मे नयी उमंग है आई।
फिर तिरंगा लहरायेगा।
विश्व गणना छा जायेगा।
हो जाएगी भोर सुहानी,
देंगे इसको लोग सलामी।
फिर से हमने संविधान बनाया।
26जनवरी को अपनाया।
कवयित्री का परिचय
कु. दीपिका
कक्षा -7
राजकीय पूर्व माध्यमिक, विद्यालय डोईवाला देहरादून, उत्तराखंड।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।