फेसबुक यूजर्स को भाया पीएम मोदी का ये लुक, 24 घंटे के भीतर मिले दस लाख से ज्यादा लाइक
शनिवार को कोलकाता पहुंचने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नये लुक की फोटो को फेसबुक यूजर्स ने हाथों हाथ लिया। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 24 घंटों से भी कम समय में उसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। पीएम मोदी के कोलकाता पहुंचने पर यह फोटो फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। फोटो में वे जहाज से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता पैजामा के साथ ही सफेद शॉल लपेटे हुए थे। साथ ही उनकी सफेद दाड़ी भी इन कपड़ों से मैच कर रही थी।
पीएम कल (शनिवार) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कई कार्यक्रमों में शामिल होने कोलकाता पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय अपने दिल पर हाथ रखे, नेताजी सुभाष को महसूस करे, तो उसे फिर ये सवाल सुनाई देगा। उन्होंने कहा, “क्या मेरा एक काम कर सकते हो? ये काम, ये काज, ये लक्ष्य आज भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। देश का जन-जन, देश का हर क्षेत्र, देश का हर व्यक्ति इससे जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि- नेताजी ने कहा था कि आजाद भारत के सपने में कभी भरोसा मत खोइए. दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत को बांधकर रख सके। वाकई दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो 130 करोड़ देशवसियों को अपने भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने से रोक सके।
पीएम मोदी ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि नेताजी के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए। इसलिए देश ने तय किया है कि नेताजी की 125वीं जयंती के वर्ष को ऐतिहासिक अभूतपूर्व भव्य आयोजनों के साथ मनाएंगे। देश ने ये तय किया है कि अब हर साल हम नेताजी की जयंती (23 जनवरी) को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।