नैनीताल में लालकुआं पुलिस ने 205 अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नैनीताल जिले की पुलिस का अभियान जारी है। कार्यभार संभालते ही नई एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, चरस, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने को कहा था। इस पर सभी थानों की पुलिस इस मुहीम में जुटी है। शुक्रवार को लालकुआं पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की।
पुलिस के मुताबिक उस्मान अली पुत्र अब्दुल रहीम निवासी निकट अवंतिका मंदिर लालकुआं जनपद नैनीताल को बिंदुखत्ता लालकुआं से गिरफ्तार किया गया। उसके बैग से डायजेपाम इंजेक्शन (100), ब्यूप्रोनोरिन इंजेक्शन (55) व PHENIRAMINE MALEATE इंजेक्शन (50) कुल 205 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।