उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ और विभिन्न मांगों को लेकर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन
उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ और अन्य कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देहरादून जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारियों के मुद्दों में अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी की गिरफ्तारी, ऐंजेल चकमा के हत्यारों की गिरफ्तारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने, उत्तराखंड आंदोलन के छूटे हुए आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण, राज्य में भू माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। साथ ही देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में समाजिक कार्यकर्ता दीप्ति बिष्ट पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसांई, सीपीएम के जिला सचिव अनन्त आकाश, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, यूकेडी के नेताओं में प्रमिला रावत, बिजेंद्र रावत, नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, दीप्ति बिष्ट, दिशा सामाजिक संस्था से सुशील विरमानी, उत्तराखंड पार्टी के महामंत्री बालेश बबानिया, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रवक्ता चिंतन सकलानी, एडवोकेट अनुराधा, दुर्गा ध्यानी, पारूल बिष्ट, नित्यानंद बंगवाल, कमलेश, माया, रेखा, विकास रावत, मौहम्मद इकबाल, नवीन कुकरेती आदि लोग शामिल थे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



