वाराणसी में प्रो. टीपी श्रीवास्तव ओरेशन से सम्मानित हुए पद्मश्री प्रो. डॉबीकेएस संजय
वाराणसी ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन (VOA) ने ऑर्थोपीडिक्स, चिकित्सा शिक्षा, जनस्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री एवं एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष प्रो. डॉ. बीकेएस संजय को प्रतिष्ठित प्रो. टीपी श्रीवास्तव ओरेशन से सम्मानित किया। वाराणसी में आयोजित समारोह के दौरान प्रो. डॉ. संजय ने कहा कि चिकित्सकों की भूमिका केवल ऑपरेशन थिएटर तक सीमित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रोग-निवारण, जन-जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन में चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी पर ज़ोर देते हुए कहा कि डॉक्टर समाज के शिक्षक, संवादक और राष्ट्र-निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने व्याख्यान में प्रो. डॉ. संजय ने प्रभावी पेशेवर और सामाजिक सहभागिता के लिए अपने “7D दृष्टिकोण” को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि सार्थक कार्य की शुरुआत प्रलेखन (Documentation) से होती है, इसके बाद प्रदर्शन (Display) और डेमॉन्स्ट्रेशन (Demonstration) द्वारा विश्वसनीयता स्थापित की जाती है। इसके पश्चात ज्ञान का प्रसार (Dissemination) और समाज व हितधारकों के साथ संवाद (Dialogue) आवश्यक है। इससे बेहतर निर्णय-निर्धारण (Decision-making) संभव हो पाता है और अंततः प्रभावी कार्यान्वयन (Delivery) सुनिश्चित किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज ही विकसित भारत की आधारशिला है और 7D दृष्टिकोण केवल चिकित्सा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी पेशों के लिए समान रूप से उपयोगी है। यह दृष्टिकोण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वाराणसी ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन के वरिष्ठ ऑर्थोपीडिक सर्जनों एवं पदाधिकारियों ने प्रो. डॉ. संजय के आजीवन रोगी-सेवा, शैक्षणिक उत्कृष्टता और जनस्वास्थ्य के प्रति योगदान की सराहना की। उन्होंने प्रो. टी. पी. श्रीवास्तव ओरेशन को एसोसिएशन का अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान बताते हुए कहा कि यह सम्मान उन व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



