लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब ने उत्तरांचल प्रेस क्लब को दिया क्रिकेट किट और बैडमिंटन का सेट
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/01/प्रेसक्ल्ब.png)
आज उत्तरांचल प्रेस क्लब को क्लब सदस्य नवीन कुमार के विशेष प्रयासों से क्लब को लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट किट व बैडमिंटन का सेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर लिटिल मास्टर के निदेशक नरेंद्र शाह ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब ने यह बहुत अच्छी पहल की है कि पत्रकारों की व्यस्तता को देखते हुए क्लब ने उनकी फिटनेस के लिये यह अच्छा प्रयास किया।
लिटिल मास्टर की किरण शाह ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब को हमारी अकेडमी की ओर से सहयोग रहेगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्य्क्ष प्रदीप गुलेरिया व महामंत्री गिरिधर शर्मा ने लिटिल मास्टर अकादमी के आभार जताया। इसके साथ ही इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, संयुक्त मंत्री राजू पुशोला, खेल संयोजक देवेंद्र नेगी, सदस्य नवीन कुमार, वीरेंद्र दत्त डंगवाल, पी एस रांगढ़, किशोर रावत, दीपक बड़थ्वाल, निशान्त चौधरी, आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।