कक्षा से अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति छात्रों के भविष्य के लिए घातक, छात्रहित में कार्य करे विश्वविद्यालय और शासनः डॉ सुनील अग्रवाल
देहरादून में राजकीय डिग्री कॉलेज मालदेवता में छात्र संघ प्रतिनिधियों की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विशिष्ट अतिथि एवं निजी कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने छात्रों कक्षा से अनुपस्थित रहने की बढ़ती प्रवृत्ति को छात्रों के स्वयं के भविष्य के लिए घातक बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण करने की आवश्यकता है। आज डिग्री से शिक्षा को जोड़ दिया गया है। डिग्री को नौकरी से जोड़ दिया गया है। जब नौकरी नहीं मिलती तो युवा पेड़ और टंकियां पर चढ़ते हैं, लेकिन जो छात्र नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं, वे आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। उन्हें एक नौकरी न मिलने के कारण फ्रस्ट्रेशन नहीं होता, बल्कि वह अपने ज्ञान से कई अन्य कार्यों की ओर अग्रसर होते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जो नियमित रूप से लगातार अध्ययन करता है, वही समाज में नए-नए आविष्कार करता है। वही अपने आप को शिक्षा और संस्कारों से युक्त करते हुए अपने परिवार और अपने प्रदेश एवं देश के उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि जीवन में जब तक सीखने का मौका मिले, तो सीखते रहें। शिक्षा का कभी अंत नहीं होता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने शासन और विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिह्न उठाए। उन्होंने कहा की सीयूईटी हो, या समर्थ पोर्टल, कोई भी नीति छात्रों की सुविधा के लिए बनाई जानी चाहिए। इसके विपरीत उत्तराखंड में समर्थ पोर्टल का प्रयोग पूरी तरह से असफल हो चुका है। समर्थ पोर्टल को बार-बार खोलने और बंद करने के खेल से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा की श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की स्थापना को 15 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य सरकार अपने इस विश्वविद्यालय में पूरी तरह से नियमित स्टाफ नियुक्त नहीं कर पाई है। उक्त विश्वविद्यालय से ढाई सौ से ज्यादा कॉलेज एफिलिएटिड हैं, लेकिन अधिकतर स्टाफ अभी तक डेपुटेशन पर है। इसके कारण छात्रों की छोटी-छोटी समस्याएं लंबे समय तक लटकी रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ अग्रवाल ने छात्र संघ के पदाधिकारी से छात्र हितों के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्र संघ के पदाधिकारी, कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत, महेंद्र सिंह नेगी, हेमा पुरोहित, उपेंद्र थापली एवं प्रकाश नेगी ने भी छात्रों को संबोधित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




