उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने किया एनआईसी उत्तराखंड के त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड’ का विमोचन
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एनआईसी उत्तराखंड के प्रथम त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने आशा व्यक्त की कि यह न्यूज़लेटर राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, सफल परियोजनाओं, डिजिटल पहलों एवं एनआईसी उत्तराखंड की प्रमुख गतिविधियों को व्यापक रूप से आम जनमानस तक से पहुंचाने का काम करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि द डिजिटल थ्रेड शासन, तकनीक और नागरिकों के बीच सेतु का कार्य करेगा। राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) संजय गुप्ता ने कहा कि एनआईसी उत्तराखंड राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही निरन्तर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एएसआईओ (जिला) राजीव जोशी, आईटी की सयुंक्त निदेशक चंचल गोयल, सयुंक्त निदेशक शिवानी गोठी, सयुंक्त निदेशक रोहित चंद्रा, उप निदेशक प्रीति जोशी एवं उप निदेशक अनुज धनगर भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




