डॉ नीरज कोहली राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ के बने अध्यक्ष, हरदेव सिंह रावत चुने गए महामंत्री

देहरादून में आयोजित राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस दौरान डॉ नीरज कोहली को अध्यक्ष एवं हरदेव सिंह रावत को महासचिव चुना गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनके अलावा डॉ राम किशोर भट्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉक्टर नीतू कार्की को उपाध्यक्ष (महिला), डॉक्टर सुधांशु कपिल को उपाध्यक्ष (पुरुष), डॉक्टर दीपक गंगवार को सचिव, डॉक्टर संदीप कुमार चौधरी को मंडलीय सचिव (कुमाऊं) डॉक्टर दुष्यंत पाल को मंडलीय सचिव (गढ़वाल), डॉक्टर त्रिभुवन बेंजवाल को साहित्य एवं विज्ञान गोष्ठी सचिव, डॉ गजेंद्र सिंह बसेड़ा कोषाध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र सिंह चंद को आय व्यय निरीक्षक एवं डॉ विवेक सतलेवाल को प्रचार सचिव चुना गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मुख्य निरीक्षक डिप्टी सेक्रेटरी महावीर सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून डॉक्टर मिथिलेश कुमार, संयोजक एवं संयुक्त निदेशक डॉ आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ गिरीश जंगपांगी, होम्योपैथी के संयुक्त निदेशक डॉ सरबजीत सिंह एवं हरीश आर्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। अधिवेशन में उत्तराखंड के समस्त जिलों से सभी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 516 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सम्मिलित हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।