पेपर लीक की सीबीआई जांच की संस्तुति से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, तीन अक्टूबर को सीएम आवास कूच यथावतः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति की सीएम की घोषणा से उत्तराखंड कांग्रेस संतुष्ट नहीं है। साथ ही कांग्रेस ने अपना पूर्व घोषित सीएम आवास कूच का कार्यक्रम तीन अक्टूबर यथावत रखने का निर्णय किया है। इसकी जानकारी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आंदोलनरत युवाओं के धरने में पहुंचे और उन्होंने सीबीआई जांच की संस्तुति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि सीबीआई जांच की संस्तुति उत्तराखंड के भाजपा के ही मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनएच 74 मामले में 2017 में की थी। उन्होंने बाकायदा प्रदेश की विधानसभा में खड़े हो कर इसका ऐलान किया था कि एनएच 74 की जांच पंद्रह दिन में सीबीआई अपने हाथों में ले लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः युवाओं के आगे झुकी सरकार, धरना स्थल पर पहुंचे सीएम धामी, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति का वादा
उन्होंने कहा कि फिर पूरे प्रदेश ने देखा कि कैसे आज तक वो जांच सीबीआई अपने हाथों में लेने के लिए आठ सालों बाद भी नहीं आई। धस्माना ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री चाहें तो 24 घंटों के अंदर केंद्र सरकार के आदेश पर यह जांच सीबीआई टेकओवर कर सकते हैं, किन्तु इस संबंध में सीएम ने कहा कि एसआईटी अपनी जांच जारी रखेगी जो फिर वही एनएच 74 वाली आशंका को जन्म दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि अगर सरकार की नियत साफ है तो सबसे पहले लीक पेपर परीक्षा को कैंसिल कर नई परीक्षा की तिथि घोषित करनी चाहिए। साथ ही यूकेएसएसएससी अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया को उनके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए मुख्यमंत्री की घोषणा से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है और इसलिए कांग्रेस का तीन अक्टूबर को सीएम आवास कूच का कार्यक्रम यथावत रहेगा। जोर शोर से पार्टी कार्यकर्ता इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करने आगामी तीन अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से कूच करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि पहले दिन से ही सारी भाजपा व उनकी सरकार ने युवाओं के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित, कांग्रेस समर्थित, देशद्रोही व अराजक करार दिया। आज जब स्वयं मुख्यमंत्री उसी आंदोलन स्थल पर सीबीआई जांच की घोषणा करने गए तो उनकी सरकार व उनकी पार्टी के नेताओं को प्रदेश के युवा विद्यार्थियों व आंदोलन में शामिल सभी लोगों से पहले लगाए गए अपने आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




