पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कोहरे के कारण भीषण हादसा, 13 की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बोल्डर से लदा एक ट्रक की एक निजी कार और मैजिक वैन से टक्कर हो गई। इस पर ट्रक इन वाहनों पर पलट गया। हादसे में 13 लोगों की जान गई है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है ओवरलोडिंग की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ा और इसने 13 लोगों की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे एक ट्रक मायानाली से गुजर रहा था। मयनागुड़ी की ओर जा रहे इस के सामने से टाटा मैजिक, मारुति वैन आ रही थी। कोहरे के कारण ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही मारूति वैन भी भिड़ गई। ज
इस दौरान ट्रक से कई बोल्डर साथ में चल रही गाड़ियां पर गिर गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। जिन्हें पहले धुपगुड़ी अस्पताल भेजा गया. फिर उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा लग जाता है कि हादसे के बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।