नैनीताल पुलिस ने चलाया अभियान, विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

शराब की अवैध रूप से तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया। बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 13 राजपुरा हल्द्वानी निवासी स्कूटी सवार एक व्यक्ति को दो पेटी देशी शराब के साथ टनकपुर रोड तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
कालाढूंगी थाने की पुलिस ने मूसाबंगर बैरियर कोटाबाग क्षेत्र से त्रिवेणी बिनवाल और आंनद बल्लभ नैनवाल निवासी बजूनिया हल्दू कोटाबाग को देशी शराब के 106 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वे स्विप्ट कार से शराब लेकर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पकड़े गए। वहीं रामनगर पुलिस ने गोबरा बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह निवासी एक व्यक्ति को देशी शराब के 123 पाउच के साथ गिरफ्तार किया। वह प्लास्टिक के कट्टे में शराब लेकर जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।