ट्रक में लदे सरकारी चावल के कट्टे चालक कर रहा था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकासनगर से नैनबाग के लिए भेजे जा रहे सरकारी खाद्यान्न में से चावल के कट्टे चोरी करने के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। विपणन अधिकारी की ओर से की गई चेकिंग के दौरान यह चोरी पकड़ी गई।
मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है। रियल हेड की सप्लाई इंस्पेक्टर पूनम रावत ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि ट्रक चालक सोनू को चावल के कट्टे लादकर नैनबाग के लिए रवाना किया गया था। इस बीच विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा ने ट्रक चालक को कट्टों को टैंपू में लदवाते हुए पकड़ लिया। उ
सने सरकारी खाद्यान के कट्टे बनाए हुए थे। इनमें ट्रक में लदे खाद्यान को लादा जा रहा था। जब विपणन अधिकारी ने ट्रक में लदे खाद्यान का वजन कराया तो 03.17 कुंटल खाद्यान्न कम पाया गया। इस तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक सोनू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम पुरसोलगांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया।





