सीएम धामी कैबिनेट ने दी छह प्रस्तावों को मंजूरी, देखें निर्णय
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छह प्रस्ताव मंजूर किए गए। इन प्रस्तावों में उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के पद का सृजन, उधमसिंह नगर में भूमि आवंटन, देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन और पर्वतीय जिलों के लिए कुकुट आहार सब्सिडी योजना की मंजूरी है। सरकार के इन फैसलों से प्रदेश के विकास और यातायात सुधार में मदद मिलेगी, साथ ही किसानों को भी लाभ होगा। बैठक के बाद डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने प्रस्तावों की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट के निर्णय
-उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों का सृजन किया गया।
-इसके अलावा वरिष्ठ प्रमुख, निजी सचिव और आशुलिपिक के पदों पर भी स्वीकृति दी गई।
-उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत किए जाने को मंजूरी।
-यूएस नगर जिले में 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई।
-देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन किया गया।
-पशुपालन विभाग के अंतर्गत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई है। यह योजना राज्य के 9 पर्वतीय जिलों के लिए लागू होगी। इसके तहत 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



