लगातार पांचवी बार एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती, महानगरों में इतनी हुई कीमत
एक बार फिर से तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। ऐसा लगातार पांचवी बार है, जब 19 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। हालांकि, 14. 2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे छोटे कारोबारियों, रेस्टोरेंट्स और होटल्स आदि का व्यावसाय करने वालों को लाभ मिलेगा। गैस सिलेंडरों की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगरों में अब 19 किग्रा के सिलेंडर की कीमत
1 सितंबर सोमवार से 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹51.50 की कटौती की गई है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹1,580 में मिलेगा। मुंबई में दाम घटकर ₹1,531.50 हो गए हैं। कोलकाता में ₹1,684 है। वहीं पटना में सबसे ज्यादा दाम हैं, जहां एक सिलेंडर की कीमत ₹1,829 है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू सिलेंडर पर कोई असर नहीं
कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने के बावजूद घरेलू एलपीजी (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹853 है। मुंबई में यह ₹852.5, कोलकाता में ₹879 और पटना में सबसे ज्यादा ₹942.50 प्रति सिलेंडर है। वहीं, देहरादून में इसकी कीमत 872 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मार्च माह के बाद से लगातार पांचवी बार कटौती
वैसे इस साल की शुरूआत से ही कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किेए जा रहे हैं। सिर्फ मार्च महीने में इसके दाम में बढ़ोत्तरी की गई थी। इसके बाद लगातार पांच बार कटौती की गई है। एक जनवरी 2025 को इसमें 14.50 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद फरवरी 2025 में सात रुपये की कटौती हुई। एक मार्च 2025 को कीमतों में 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई। एक अप्रैल 2025 को बड़ी कटौती करते हुए 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत 41 रुपये घटा दी गई। इसके बाद एक मई 2025 को 14 रुपये और एक जून 2025 को 24 रुपये की कटौती की गई। गई। एक जुलाई 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में 58.50 रुपये की बड़ी कटौती हुई। इसके बाद एक अगस्त 2025 को 33.50 रुपये की फिर कटौती हुई। अब एक बार एक सितंबर को भी कीमतें घटा दी गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




