देहरादून में जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन, की गई ये मांग

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लाल पुल से पटेलनगर तक जनवादी महिला समिति ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला हिंसा की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने, बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ कदम उठाने, आपदा पीड़ितों को समुचित मुआवजा, एलिवेटेड रोड के नाम पर लोगों के घरों को ध्वस्त ना करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले लालपुल में जनसभा आयोजित की गई। इसमें बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई गई। कहा गया कि ऐसे अधिकांश मामले में सत्ता सस्ता से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं, लंबे समय तक पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है। साथ ही देहरादून में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की गई। कहा गया कि पर्याप्त और प्रभावी पुनर्वास केंद्रों और विशेषज्ञों की कमी दूर करके ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड के प्रस्ताव का विरोध किया। कहा कि इस परियोजना से नदी के इको-सिस्टम को भारी नुकसान पहुँचेगा, जो पहले से ही संवेदनशील है। साथ ही मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को उजाड़ा जा रहा है। ऐसे लोगों के पुनर्वास की कोई ठोस योजना नहीं है। लोगों के पुनर्वास और मुआवजा देने की मांग भी इस दौरान की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामंत्री दमयंती नेगी, जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, महामंत्री सीमा लिंगवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, बस्ती बचाओ आन्दोलन के संयोजक अनन्त आकाश, सीआईटीयू उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, एसएफआई के महामंत्री शैलेन्द्र परमार, माला गुरूंग, विप्लव अनन्त, अय्याज खान, कनिका अंशिका, रविन्द्र नौडियाल, राम सिंह भंडारी आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।