ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखे व्यक्तित्व संवारने के गुर

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व निखारने के गुरु सीखाए गए। साथ ही कृष्ण कथा के माध्यम से उन्हें जीवन मूल्यों व आध्यात्मिक शिक्षा से जोड़ा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में निशु चावला ने संवाद कला, लक्ष्य निर्धारण, मौखिक क्षमता और इंटरव्यू स्किल्स जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की बारीकियां समझाई। अगले सत्र में कृष्ण कथा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई जिनमें नाटिकाएं, शैडो एक्ट, म्यूजिक मैशअप और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सर्वात्मा श्याम प्रभु ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के हेड डा. रिंकू यादव के साथ डा. अनन्या बरनवाल डा. अभिषेक शर्मा, डा. सोनिया कुकरेती, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।