Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 17, 2025

धामी कैबिनेटः अग्निवीरों को सरकारी पदों में मिलेगा आरक्षण, धर्मांतरण पर लगेगा गैंगेस्टर, पढ़िए कैबिनेट के 26 फैसले

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने बुधवार को सेना से सेवामुक्त अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) आरक्षण प्रदान करने की मंजूरी दे दी। सचिवालय में आयोजित इस बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि पूर्व अग्निवीर को सीधी भर्ती की प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट प्रदान की जायेगी। गृह विभाग में पुलिस आरक्षी (नागरिक पुलिस और PAC), उप निरीक्षक, पलटन कमांडर, अग्निशामक, फायरमैन, द्वितीय अधिकारी, बंदी रक्षक और उपकारापाल जैसे पदों पर यह आरक्षण लागू होगा। इसके साथ ही वन विभाग में वन आरक्षी और वन दरोगा, आबकारी विभाग में आबकारी सिपाही, परिवहन विभाग में प्रवर्तन सिपाही और सचिवालय प्रशासन विभाग में सचिवालय रक्षक के पदों पर भी अग्निवीरों को यह लाभ मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं, उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण पर कानून अब और भी सख्त कर दिया गया है। धार्मिक स्वतंत्रता कानून में संशोधन किया गया है। अब जबरन धार्मांतरण पर गैंगस्टर लगेगा और इसमें 14 वर्ष तक की सजा होगी। उत्तराखंड सरकार कैबिनेट की बैठक में बुधवार को यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जिसके बाद जबरन धर्मांतरण करने वालों पर अब और सख्ती की जाएगी। अग्निवीरों के लिए भी प्रदेश सरकार ने संविदा पदों पर भर्ती में आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन प्रस्तावों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
-कैबिनेट ने धर्मांतरण कानून और सख्त करने के लिए कानून में कुछ संशोधनों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। धर्मांतरण मामलों में दोषी को सजा देने का प्रावधान 10 साल से बढ़ाकर 14 साल कर दिया गया है।
-उत्तराखंड के मूल निवासी या स्थायी निवासी अग्निवीरों को सेवाकाल पूरा करने के बाद समूह ग के वर्दीधारी पदों की सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण नियमावली – 2025 को मंजूरी मिली है। बताया जा रहा है कि अगले साल रिटायर होने के बाद 850 पदों पर भर्ती की जाएगी।
-उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम (UPDCC) का ढांचा पुनर्गठित किया गया है। जिसमें कुल 95 पदों का निर्माण किया गया है, जो सिंचाई विभाग से डेपुटेशन पर होंगे।
-सहकारिता विभाग की अधिसूचना 23 जुलाई 2001 के तहत नवगठित उत्तराखंड के सीमित संसाधनों के कारण उप्र सहकारी संस्थागत सेवामंडल नियमावली को विखंडित करते हुए सभी शक्तियां निबन्धक, सहकारी समितियों को उत्तराखण्ड में प्रदान की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
-राजकीय औद्योगिक संस्थानों में शेड/भूखंडों के आवंटन, निरस्तीकरण, स्थानांतरण और किराए आदि से संबंधित एकीकृत प्रक्रिया में संशोधन को स्वीकृति दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के प्रभावित व्यक्तियों को नैनबाग के सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
-उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा (संशोधन), नियमावली 2025 को स्वीकृति दी गई।
-उत्तराखंड भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 को विधानसभा में सदन पटल पर रखने की स्वीकृति मिल गई।
-उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के वर्ष 2021-22 के वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने की स्वीकृति।
-विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 105 के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट को विधानमंडल के पटल पर रखने की स्वीकृति। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 181 के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा अधिसूचित किए गए विनियमों को अधिनियम की धारा – 182 के तहत विधानमंडल के पटल पर रखने की स्वीकृति।
-विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 104 (4) के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखा विवरण को विधानमंडल के पटल पर रखने की स्वीकृति।
-कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 395 (बी) के अनुपालन में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा के पटल पर रखने की स्वीकृति दी गई।
-नगर निकायों में चुनाव के संदर्भ में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य हेतु पूर्व की भांति उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएस वर्मा की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग का गठन करने का निर्णय लिया गया।
-सिडकुल के 5 प्रतिशत कार्य उत्तराखंड के निवासियों को सौंपे जाएंगे, जिसका लाभ उत्तराखंड के मूल निवासी औद्योगिक संस्थानों के उम्मीदवारों को प्राप्त होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-सूचना प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार (एसटीआई) नीति – 2025 को मंजूरी दी गई।
-ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत प्रादेशिक विकास सेवा नियमावली 2011 में संशोधन को स्वीकृति दी गई।
-उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक 2025 को विधानसभा के समक्ष पुनः प्रस्तुत करने की स्वीकृति दी गई।
-बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के प्रशासन की व्यवस्था के लिए समिति में उपाध्यक्ष का एक अतिरिक्त पद सृजित किया गया।
-उत्तराखंड पशुपालन विभाग सांख्यिकीय सेवा नियमावली 2025 का प्रख्यापन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-कैबिनेट में उत्तराखंड वित्त सेवा (संशोधन) नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई।
-पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के साथ जीएसटी और रायल्टी को मंजूरी।
-उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति को स्वीकृति मिली है।
-वनीकरण निधि प्रबंधन और प्राधिकरण की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी।
-सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नियमावली को मंजूरी।
-संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागों में उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति विभागीय प्रस्तावों के आधार पर जांच करेगी और मुख्यमंत्री को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *