किन्नरों की अवैध वसूली से परेशान कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

किन्नरों की ओर से की जाने वाली अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। कुछ दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर महानगर कांग्रेस देहरादून ने नगर निगम में भी प्रदर्शन किया था। तब मेयर को ज्ञापन दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि देहरादून क्षेत्रांतर्गत बीते कुछ वर्षों से यह देखने में आ रहा है कि किन्नर समुदाय के कुछ समूह नव निर्मित भवनों, विवाह जैसे पारिवारिक आयोजनों एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर आम नागरिकों से जबरन धन की मांग कर रहे हैं। यह वसूली अक्सर दबाव, धमकी या सामाजिक अपमान के डर के कारण की जाती है। इससे नागरिकों को मानसिक तनाव और आर्थिक बोझ झेलना पडता है। यह स्थिति अब अत्यंत गंभीर हो गई है और आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. गोगी ने कहा कि उनकी ओर से ये मुद्दा नगर निगम बोर्ड बैठक में भी उठाया गया था, परंतु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने शासन स्तर पर एक स्पष्ट नीति बनाने, किन्नर समुदाय की ओर से किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में मांगे जाने वाले धन की अधिकतम सीमा निर्धारित करने की मांग की। साथ ही कहा कि किन्नर समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर कोई व्यवहारिक सहमति स्थापित की जाए, जिससे उनके जीवन-निर्वाह के अधिकार भी सुरक्षित रहें और नागरिकों का शोषण भी न हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मांग की कि इस प्रकार की शिकायतों के निस्तारण के लिए एक विशेष हेल्पलाइन अथवा अधिकारी नियुक्त किया जाए। संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि इस प्रकार की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें। जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाए। ताकि वे किसी प्रकार की जबरन वसूली का विरोध कर सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल, प्रदेश महासचिव याकूब सिद्धकी, मनीष नागपाल, ललित बद्री, विपुल नौटियाल, जगदीश धीमान, गुलशन, पार्षद इतात ख़ान, रोबिन त्यागी, रमेश कुमार मंगू, अभिषेक तिवारी,अमित भंडारी, अर्जुन सोनकर, अर्जुन पासी, प्रमोद कुमार, मोनिका राजोरिया, मुकील अहमद भूरा, वीरेंद्र बिष्ट, मो फारूक, सावित्री थापा, सुनील उनियाल, पुष्पा पंवार, आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।