दुर्घटनाओं पर अंकुश को एसएसपी ने दिए ब्लैक स्पॉट चिह्नीकरण के निर्देश, स्कूलों के निकट विशेष सतर्कता को कहा

नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने विभिन्न थानों के प्रभारियों के साथ बैठक कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने को कहा। साथ ही कहा कि ऐसे स्थलों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय शिक्षण संस्थाओं के आसपास अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात करने को कहा। ताकी छेड़छाड़ की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष थाना कार्यालयों में आने वाले शिकायतकर्ताओं और पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को गहनता के साथ सुनकर उनकी शिकायतों को दर्ज करें। साथ ही पीड़ितों की शिकायतों का तत्परता के साथ निदान करना सुनिश्चित करें। थाना, चौकी व अन्य शाखाओ में नियुक्त पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटियों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करते हुए जनता के साथ मित्रवत एवं कुशल व्यवहार करें।
उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष जनपद स्तर पर शांति व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व की भांति निरोधात्मक कार्यवाही पर जोर दें। समस्त थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना स्तर पर अवैध नशा की तस्करी, नशा सेवन करने वालों की सूची तैयार कर तस्करो के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करें। साथ ही नशे का सेवन करने वालो की काउंसलिंग कर उन्हें जागरूक करें। इससे नशे की चेन को तोड़ा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि डायल 112 एवं एमडीटी के माध्यम से प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं पर संबंधित थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक, आरक्षी त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर की पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था की समस्या के लिए प्रशासन स्तर और स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उचित समाधान निकाला जायेगा। पुलिस की ओर से विभिन्न स्तरों के माध्यम से अभियान चलाकर नशा, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के प्रति जन-जागरूकता फैलाई जाएगी
उन्होंने कहा कि वर्तमान युग सोशल मीडिया की खबरों पर आधारित है। अतः जनपद स्तर पर सोशल मीडिया माँनीटरिंग सैल के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निगरानीरत रखा जायेगा। जिससे आम-जनमानस में किसी भी सूचना और खबरों को लेकर भ्रम की स्थिति ना फैले।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल विजय थापा, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र कांडपाल, योगेश उपाध्याय वाचक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, भवाली, थानाध्यक्ष तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, बेतालघाट सहित उप निरीक्षक प्रमोद पाठक पीआरओ एसएसपी नैनीताल मौजूद रहे।
रिजर्व पुलिस लाइन का किया
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्हें जनपद नैनीताल पुलिस की पहली सलामी दी गई। सलामी गार्द के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसएसपी ने संपूर्ण गार्द को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित समस्त शाखाओं में जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, वस्त्र भंडार, शस्त्र भंडार, स्टोर, भोजनालय, परिवहन शाखा, सीएसडी कैंटीन, पुलिस क्लब, पुलिस गेस्ट हाउस सहित पुलिस कर्मचारियों के निवास को बनाई गई बैरिकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरिकों में उचित व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी की पर्याप्त सुविधा के लिए प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को निर्देशित किया। इसके साथ ही किसी एक कर्मचारी बैरक को विभिन्न सुविधाओं से युक्त कर्मचारी मॉडल बैरिक बनाने को कहा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।