दिल्ली में उत्तराखंड के कांग्रेसियों को दिया गया मंत्र, 2027 जीतना है तो सामूहिक और अनुशासित की रणनीति पर चलें

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही उत्तराखंड के नेताओं से साफ कहा गया कि यदि 2027 जीतना है तो सामूहिक रहकर काम करना होगा। साथ ही अनुशासित की रणनीति पर चलना होगा। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के संगठन महासचिव (प्रभारी) के.सी. वेणुगोपाल उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने सभी शीर्ष नेताओं को “कलेक्टिव और डिसिप्लिन्ड” (सामूहिक और अनुशासित) रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाईकमान और प्रदेश प्रभारी के माध्यम से जारी निर्देशों का सभी को पूरी निष्ठा से पालन करना अनिवार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रदेश के प्रत्येक वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग के साथ खड़े रहना है। उनकी हर लड़ाई और ज़रूरत में कांग्रेस की भूमिका निर्णायक होनी चाहिए, जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब और कमजोर वर्गों के साथ मजबूती से खड़ी रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को उत्तराखंड दौरे का आमंत्रण दिया। इस पर उन्होंने शीघ्र ही दौरे पर विचार कर आश्वासन दिया। करन माहरा ने बताया कि “नव संकल्प शिविर” में तय बिंदुओं के अनुसार प्रदेश में हाईकमान के निर्देशों पर अमल किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कांग्रेस आज धरातल पर पहले से अधिक मज़बूती से सक्रिय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार हाईकमान से साझा किए। सभी नेताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे कांग्रेस की आवाज़ को जन-जन तक पहुंचाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा व परगट सिंह, लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा व प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक ममता राकेश, तिलक राज बेहड़, रवि बहादुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात तथा कांग्रेस फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष ज्योति रौतेला, हेमा पुरोहित, सुमित्तर भुल्लर, विकास नेगी तथा मदन लाल उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।