आंगनवाड़ी सेविकाओं ने जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन, 20 मई की हड़ताल में होंगी शामिल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की ओर से मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सीटू कार्यालय से जलूस निकाल कर आंगनवाड़ी स्वयंसेविकाएं जिला मुख्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने 20 मई 2025 की देशव्यापी हड़ताल में जबरदस्त भागेदारी करने का भी संकल्प दोहराया। 20 मई को देहरादून में गांधी पार्क से सचिवालय तक कूच किया जाएगा। ये हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर की जा रही है। जो कि श्रम कानूनों को खत्म करके उनके स्थान पर चार श्रम सहिंताओं को लागू करने के विरोध में है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज देहरादून में राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय के समक्ष आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व सेविकाएं एकत्रित हुईं। यहां से जिला मुख्यालय तक जुलूस निकाला गया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी को सौंपा गया। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भी मुलाकात की। उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश पर जल्द ही निर्णय लेने व तीन माह का रुका हुआ मानदेय जारी करने का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रजनी गुलेरिया, लक्ष्मी पंत, सुनीता रावत शामिल थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर आयोजित सभा में सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि आंगनवाड़ी की समस्याओं को लेकर पिछले वर्ष तीन मार्च 2024 को प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। तब मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि वे उनकी मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि एक वर्ष से भी अधिक हो गया है, लेकिन समस्याओं को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे पता चलता है कि सरकार इनकी मांगों को लेकर कितनी असंवेदनशील है। आंगनवाड़ी यूनियन की महामंत्री सुनीता रावत ने कहा कि आंगनवाडी को तीन माह से मानदेय जारी नहीं किया गया है। इसे अविलंब जारी किया जाए। प्रांतीय महामंत्री चित्रा ने कहा कि देश की मोदी सरकार व उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा आंगनवाड़ी के बजट में कटौती की गई है। इससे आंगनवाड़ियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर यूनियन की जिला अध्यक्ष रजनी गुलेरिया ने कहा कि 20 मई 2025 की देशव्यापी हड़ताल में आंगनवाड़ी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करेंगी। सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से श्रमिक विरोधी चार श्रम संहिताओं का कड़ा विरोध किया। सीटू की जिला कमेटी सदस्य अभिषेक भंडारी ने भी सभा को संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पंत, महामंत्री सुनीता रावत, कोषाध्यक्ष मनीषा राणा, उषा भंडारी, तारा बिष्ट, रजनी बड़थ्वाल, आशा गुरुंग, विभा सिंह, रचना, शोभा, सपना, गीता थापा, अनुराधा, विष्णु माया, सत्येश्वरी, किरण, पीरन, पूजा, सुल्ताना, शाहना, हेमा जुयाल आदि शामिल थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।