ग्राफिक एरा में ग्राफ ए थॉन शुरू, 26 राज्यों के युवाओं के बीच दो दिन दो रात का रोचक मुकाबला

देहरादून में ग्राफिक एरा ने ग्राफ- ए- थॉन नामक रोचक तकनीकी मुकाबले का आयोजन किया है। इसमें 26 राज्यों के युवा विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान खोजने में जुट गए हैं। ये छात्र-छात्राएं लगातार दो दिन और दो रातों तक प्रोटोटाइप बनाकर अपने अनोखे आइडियाज को आकर देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है। इसमें उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों के युवा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 36 टीमों को विभिन्न वर्गों में समस्याएं दी गई हैं। उन्हें 48 घंटे के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा व अग्रणी तकनीकों के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न राज्यों व देश की समस्याओं के समाधान खोजने होंगे। यह प्रतियोगिता आज उद्घाटन के बाद सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई। इसमें छात्र-छात्राओं के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था प्रतियोगिता स्तर पर की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि लगातार कई घंटों तक चलने वाली इस रोचक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के कोडिंग स्किल्स के साथ ही उनकी ऊर्जा, रचनात्मकता व लंबे समय तक ध्यान केन्द्रित रखने की क्षमता की परीक्षा होगी। इससे उनमें टीम भावना, चुनौतियों का सामना करने का कौशल व आसपास की समस्याओं को समझने की क्षमता विकसित होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मुकाबले में बनाए गए प्रोटोटाइप की मदद से छात्र-छात्राएं समाज को और ज्यादा बेहतर बनाने में योगदान दे सकेंगे। प्रो- वाइस चांसलर प्रो. संतोष एस. सर्राफ ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण को ध्यान में रखकर प्रोटोटाइप तैयार करने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की टीमें कम लागत वाले प्रोस्थेटिक लिंब, ऑगमेंटेड रिएलिटी पर आधारित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की जानकारी देने वाला मोबाइल ऐप, सोलर पैनल की क्षमता बढ़ाने वाला सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित डोनेशन प्लेटफार्म, रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए गन शॉट डिटेक्टिग सिस्टम व भूकंप आने से पहले ही चेतावनी देने वाला डिवाइस जैसे बेहतरीन आइडियाज का प्रोटोटाइप बना रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सबसे ज्यादा उपयोगी प्रोटोटाइप बनाने वाली टीम को 1.7 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। ग्राफिक एरा विजयी छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप शुरू करने में आर्थिक सहायता देगा। छात्र और छात्राओं में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता की शीर्ष 10 टीमों को सम्मानित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफ-ए-थॉन का आयोजन ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया। उद्घाटन सत्र में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डॉ. अनुपम सिंह, टीबीआई की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सरिश्मा डांगी, इनक्यूबेटर मैनेजर हर्षवर्धन सिंह रावत के साथ शिक्षक सुशांत चमोली, सिद्धांत थपलियाल, मुकेश भंडारी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।