बारिश ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में मचाया तांडव, पहाड़ों पर बर्फबारी और कई जिलो में गिरे ओले, देहरादून सहित पूरे राज्य में दो दिन अलर्ट

उत्तराखंड में गर्मी से परेशान लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, नौ अप्रैल से राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने लगी है। वहीं, कई जिलों में बारिश आफत भी ला रही है। यदि गुरुवार की बात करें तो चमोली जनपद में लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई तो निचले क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर चल रहा काम रुक गया है। गोपेश्वर खेल मैदान में पानी भरने से यहां ट्रैक के सुधारीकरण का कार्य भी प्रभावित हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बारिश ने ऐसे मचाया तांडव
गुरुवार को देर शाम को तेज बारिश से रुद्रप्रयाग जिले में पूरी केदारघाटी में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। गदेरे उफान पर आने से लोगों में भय का माहौल छा गया, जबकि भीरी में एक वाहन गदेरे की बहाव में बह गया। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं गौरीकुंड हाइवे भी बांसवाड़ा में अवरुद्ध हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं बसुकेदार क्षेत्र में भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों में भारी क्षति पहुंची है। केदारनाथ धाम में भी तेज बारिश हुई। साथ ही धाम में हल्की बर्फबारी हुई है। इससे मौसम काफी ठंडा हो गया है। चमोली जिले में कई स्थानों पर भारी वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगातार वर्षा के चलते गोपेश्वर गांव में नाला बंद होने से गंदा पानी भी घरों में घुस गया। भारी वर्षा से नंदप्रयाग में ग्वाई गदेरा भी उफान पर आने से गदेरे के आस पास के गांवों के लोग घर छोडकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हुए। गदेरे (बरसाती नदी या नाला) में आया मलबा बदरीनाथ हाईवे पर स्थित नंदप्रयाग बाजार की दुकानों में जा घुसा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में जमकर गिरे ओले
गुरुवार 10 अप्रैल की शाम को राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान ओले भी जमकर गिरे। इससे मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई। देहरादून में तो आज शुक्रवार की सुबह अधिकांश इलाकों में लोगों ने पंखे चलाने से भी तौबा कर ली। यानि की अप्रैल माह में ऐसा मौसम इस महीने की खासियत के मुताबिक चल रहा है। इस पर हम एक दिन पहले विस्तार से खबर लिख चुके हैं कि अप्रैल माह में कभी कभी बारिश की झड़ी लग जाती है। कभी बारिश को लोग तरस जाते हैं। कभी गर्मी में भी सर्दी का अहसास होने लगता है। यानि ये महीना एक सनकी महिला के समान है, जो श्रृंगार से लदी है और कभी भी कुछ भी कर सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
आज शुक्रवार 11 अप्रैल की सुबह देहरादून के कुछ इलाकों में धूप खिल गई थी। कहीं कहीं बादल भी छाए हुए थे। ऐसा ही नजारा राज्य के कई जिलों में है। एक दिन पहले की बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और अन्य स्थानों पर ओलावृष्टि के चलते देहरादून में भी सुबह से ही मौसम सुहावना हो गया था। दिन चढ़ने के साथ ही हल्की गर्मी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है। फिलहाल आज भी देहरादून सहित राज्यभर में बारिश की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 11 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश जगह या अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 13 अप्रैल को टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश संभावित है। 14 से 15 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है। 16 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार जिले को छोड़कर, 17 अप्रैल को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के अन्य सारे जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की या हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 से 13 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में चार हजार मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में पर्वतीय जिलों में तापमान कम हो सकता है और मौसम खुशगवार हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 11 अप्रैल को राज्यभर में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। बारिश के तीव्र दौर भी इस दौरान कहीं कहीं चल सकते हैं। कहीं कहीं ओलावृष्टि भी होगी। बारिश के तीव्र दौर भी चल सकते हैं। साथ ही कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा या फिर कुछ जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। ऐसे मे आज के लिए पूरे प्रदेशभर के जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 अप्रैल के लिए राज्यभर में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र दौर, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरा देहरादून का तापमान
पहले तक देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था। अब इसमें गिरावट की संभावना है। शुक्रवार 11 अप्रैल की पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे तक देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहने की संभावना है। 12 से 18 अप्रैल तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 29, 29, 30, 31, 32, 32, 33 डिग्री और इस दौरान न्यूनतम तापमान 16, 18, 17, 17, 17, 18, 19 डिग्री रह सकता है। ऐसे में साफ है कि तीन दिन की राहत के बाद देहरादून में गर्मी बढ़ने लगेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।