ग्राफिक एरा में वाद-विवाद प्रतियोगिता डेबोथॉन 2.0 में प्रणव प्रथम

देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता डेबोथॉन 2.0 में प्रणव जोशी ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पाण्डे ने कहा कि तकनीक का उपयोग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और पर्यावरण के संरक्षण के लिये करें न कि केवल उपभोग के लिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में डेबोथॉन 2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंदु कुमार पाण्डे ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ बहुत महंगा पड़ सकता है। दिन प्रति दिन कई खबरे और रिपोर्टस देखने को मिल रहीं हैं, जो मानव जाती को सचेत कराती हैं कि पर्यावरण के संरक्षण के बारे में गम्भीरता से सोचा जाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि डेबोथॉन जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास, अपनी बात को सामने रखकर तर्क देने व पब्लिक स्पिकिंग जैसे कौशल का विकास होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डेबोथॉन में 10 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें कौन बनेगा विनर प्रतियोगिता में प्रणव जोशी (बीटेक सीएससी, सिक्थ सेमेस्टर, जीईयू) ने पहला, अमन रावत (बीटेक सीएससी, सेकण्ड सेमेस्टर, जीईएचयू, देहरादून) ने दूसरा और अंश चुग (बीटेक सीएससी, फोर्थ सेमेस्टर, जीईएचयू, भीमताल) ने तीसरा स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चर्चा प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निलक्ष्य (बीटेक फोर्थ सेमेस्टर, जीईयू) और स्मृति पाण्डे (बीटेक सीएससी, फोर्थ सेमेस्टर, जीईयू) दूसरे स्थान पर निमिश व्यास (बीटेक सीएससी, सिक्थ सेमेस्टर, देहरादून) और निकिता काण्डपाल (बीटेक बॉयोटक सिक्थ सेमेस्टर, जीईयू) रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और डिबेटिंग सोसायटी ने डिपार्टमेण्ट ऑफ कामर्स, डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, क्वीजिंग कम्यूनिटी और यूथ पार्लियामेण्ट सोसायटी के साहयोग से किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।