देहरादून पुलिस ने स्मैक तस्कर और नैनीताल पुलिस चोरी का आरोपी पकड़ा
देहरादून में क्लेमंटाउन पुलिस ने 14.50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मोहब्बेवाला चौक पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया। आरोपी की पहचान कलीम पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम पत्रोंवाला कुआं ग्राम शिवपुरा करीम थाना देहात कोतवाली जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। उसके पास एक इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह सहारनपुर से सस्ते दामों में स्मैक लाकर क्लेमंटाउन क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचता है। इससे उसे अच्छी आमदानी हो जाती है। साथ ही वह वाहन चलाने का काम भी करता है। पुलिस उसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
उधर, नैनीताल जिले में काठगोदाम थाने की पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मोहन सिंह अधिकारी निवासी शिवालिक बिहार फेज-एक शीशमहल कैनाल रोड निवासी ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया कि 14 जनवरी की रात उसके घर से किसी ने वाहन का लोहे का सी चैनल चोरी कर लिया है। इसकी कीमत करीब दस हजार रुपये है। इस मामले में पुलिस ने कैनाल रोड पानी की टंकी काठगोदाम के पास से एक युवक को चोरी के सी चैनल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।