जानिए चार अप्रैल तक उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान, अब देहरादून में रुलाएगी गर्मी

उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क है। हालांकि, कहीं कहीं बादल जरूर हैं, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाके के गांव, शहर आदि में तो मौसम गर्मी में भी खुशगवार रहता है, लेकिन देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाके तपने लगे हैं। फिलहाल अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी। देहरादून में भी पिछले साल की तरह इस बार भी मार्च माह में ही कुछ ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
आज शनिवार 29 मार्च की सुबह से ही राजधानी देहरादून में कुछ जगह बादल और कुछ जगह धूप खिल गई थी। इसी तरह का मौसम कई जिलों का है। आज 29 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। ये जानकारी राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से आज सुबह दस बजे की जारी की गई मौसम की रिपोर्ट में दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
आज 29 मार्च की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने की संभावना है। 30 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 29, 31, 31, 31, 31, 32, 32 डिग्री रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 13, 13, 12, 15, 15, 14, 15 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। यानि कि कल से देहरादून में दिन के समय गर्मी बढ़ने लगेगी। वहीं तीन से चार दिन के बाद रात को भी गर्मी तंग करेगी। फिलहाल देहरादून में गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।