अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः यूसर्क और दिव्य हिमगिरि ने 21 महिलाओं को प्रदान किया सातवां हिमालयी नारी शक्ति सम्मान- 2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स ऑडिटोरियम में यूसर्क, दिव्य हिमगिरी और इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “स्टार्टअप्स में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं समाज के विकास में योगदान देने वाली 21 महिलाओं को सातवें हिमालय नारी शक्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के पहले सत्र में “स्टार्टअप्स में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर कॉन्क्लेव में “द टॉक रूम” की संस्थापक स्वरलिन कौर, नायरा फ्रेश फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक डॉ गीतांजलि राघव, अर्थ स्पेल फाउंडेशन की संस्थापक सोनिका रावत और कोटद्वार स्थित स्कॉलर्स अकैडमी की प्रधानाचार्य एकता रावत ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉन्क्लेव की मुख्य अतिथि उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा अनुसंधान (यूसर्क) की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने यूजर्स द्वारा उत्तराखंड के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक ग्रामीण प्रौद्योगिकी और स्थानीय उत्पादों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे उद्यमिता विकास केन्द्रों के विषय पर जानकारी साझा की। कॉन्क्लेव में सोनिका रावत, स्वर्णिम कौर, डॉ. गीतांजलि राघव एवं एकता रावत ने अपनी सफलता की कहानी से कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को रूबरू कराया। कॉन्क्लेव का संचालन यूसर्क की वैज्ञानिक डॉ मंजू सुंदरियाल ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने अपने संबोधन में महिलाओं को खासकर युवा महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन आ चुकी है और यह दून मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को लगवाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूसर्क की निदेशक डॉ अनीता रावत ने की। कार्यक्रम का संचालन यूजर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओ पी नौटियाल ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार सक्सेना ने दिया। सम्मानित होने वाली महिलाओं का सम्मान पत्र डॉक्टर रेनू सक्सेना द्वारा पढ़ा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का स्वागत भाषण दिव्य हिमगिरि के संपादक कुंवर राजस्थान द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र सिंह, इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर उत्तराखंड स्टेट सेंटर के अध्यक्ष इंजीनियर एन के यादव, उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा के पूर्व निदेशक आरपी गुप्ता, डॉ पूजा पोखरियाल, मोनिका डबराल आदि के अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा महिलाएं उपस्थित थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन महिलाओं को दिया गया सम्मान
1. समाजसेविका आशा नेगी
2. फिल्म निर्माता शोनाली शर्मा
3. डीएवी पीजी कॉलेज की प्रो. डॉ. ओनिमा शर्मा
4. पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. हिमानी पुरोहित
5. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज की सहायक प्रबंधक डॉ. समीक्षा सिंह
6. उत्तरांचल विश्वविद्यालय के उत्तरांचल प्रबंध संस्थान की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. तिलोत्तमा सिंह
7. लेखक गाँव की निदेशक तथा स्पर्श हिमालययी यूनिवर्सिटी की वाईस प्रेसिडेंट अधिवक्ता विदुषी निशंक
8. उत्तराखंड की पहले पर्सनैलिटी स्कूल ‘द टॉक रूम’ की संस्थापक स्वरलीन कौर
9. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. छवि पांडे
10. नयारा फ्रेश फार्म प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक हैं, जो डॉ. गीतांजली राघव
11. बी एस नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून अवैतनिक प्रधानाचार्य नमिता ममगाईं (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
12. दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेज की प्रोफेसर डॉ. कुसुम (मैठाणी) अरुणाचलम
13. देहरादून पैथोलॉजी एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सविता गोयल
14. योग प्रशिक्षक, एवं फिटनेस प्रेरक शक्ति मनोचा
15. आहार विशेषज्ञ ’वंदना’
16. एम्स ऋषिकेश के नाभिकीय चिकित्क्षा विभाग की प्रोफेसर डॉ. वंदना कुमार ढींगरा
17. ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. मनु पंत
18. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरियागँाव, भीमताल, जिला नैनीताल (उत्तराखंड) में प्रधानाध्यापिका गीता भट्ट
19. प्रख्यात शिक्षाविद एवं स्कॉलर्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार की प्रधानाचार्या डॉ एकता रावत
20. डॉल्फिन इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज़ में रसायन विज्ञान एवं फार्मास्यूटिकल रसायन विभाग में प्रोफेसर तथा डॉल्फिन पीजी कॉलेज में डीन (रिसर्च) प्रो. वर्षा पारचा
21. हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जौलीग्रांट में पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ अनुराधा कुसुम।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।