खटीमा में न्यूजीलैंड से आए डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट

न्यूजीलैंड से आए प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। प्राइमरी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री न्यूजीलैंड सरकार के सलाहकार प्रोफेसर गैरी तथा न्यूजीलैंड के पशुचिकित्सा वैज्ञानिक प्रोफेसर निकोलस इन दिनों उधमसिंह नगर जिले में आए हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये प्रोफेसर और वैज्ञानिक उधम सिंह नगर के तहसील किच्छा, गदरपुर, काशीपुर के अंतर्गत भारत सरकार की ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म योजना के लाभार्थियों के फार्मो का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही इसका अध्ययन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।