हर बार सीनियर सिटीजंस को क्यों पड़ रही मार, पढ़िए खबर
आपको याद होगा कि सरकार ने मार्च 2020 में सीनियर सिटीजंस को रेल किराये में मिलने वाले छूट को वापस ले लिया था। इस छूट के तहत महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट और पुरुष और ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। अब एक नई खबर ये है कि बीमा कंपनियां सीनियर सिटीजंस के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में सालाना 10 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंश्योरेंस सेक्टर की रेगुलेटर आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों को सीनियर सिटीजंस के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में सालाना 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की इजाजत दे दी है। रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा कि इससे ज्यादा बढ़ोतरी करने पर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को उससे इजाजत लेनी होगी। हालांकि आईआरडीएआई यानी भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं। (आगे खबर अगले पैरे में वीडियो से समझें)
पूरी वीडियो में देखें समाचार
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।