बांग्लादेश मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदेशभर में करेगी पुतला दहन, प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने पीएम को लिखा पत्र
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर 10 दिसम्बर 2024 को प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से कोई कदम तक नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसे में 10 दिसंबर को प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के उपरान्त बाग्लादेश में हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही है। केन्द्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी, वही पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। अपने आप को हिन्दुओं का झंडवरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप हैं। यह भी गम्भीर चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से मांग करेगी कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार बांग्लादेश से राजनयिक सम्बन्ध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी को भेजा पत्र
वहीं, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है। पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि भारत के पड़ोसी देश बांग्ला देश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के पदच्युत होने के बाद सत्तारूढ़ हुए मोहम्मद यूनुस ने आश्वासन दिया गया था कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जायेगी। इसके बावजूद कई महीने बीने के बाद भी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज मालदीव हो या कनाडा, अथवा बाग्लादेश। कहीं पर भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सोशल मीडिया में रूस और यूक्रेन की वार रुकवाने का दावा करने वाली भाजपा पड़ोसी देश बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए कोई भी कदम नहीं उठा पा रही है। उन्होंने कहा कि यह भी गम्भीर चिंता का विषय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरों के बीच वहां की अंतरिम सरकार का पाकिस्तान प्रेम भी अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार के पाकिस्तान को लेकर हाल ही में बीजा को लेकर लिये गये फैसले से भारत की सुरक्षा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को वहाँ के राष्ट्रपति और अंतरिम सरकार के मुखिया से बात करनी चाहिए और समस्या का हल निकालना चाहिए। साथ ही राजनयिक सम्बन्ध तोड़ने जैसे कडे कदम उठाने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश मामले मे पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है। ऐसे में केन्द्र सरकार से मांग करती है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजनयिक स्तर पर कड़े कदम उठाये जायं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।