सड़क दुर्घटना में छह छात्रों की मौत पर देहरादून सिटीजन फोरम ने की शोक सभा, चलाया नागरिक पत्र पर हस्ताक्षर अभियान
देहरादून में कुछ दिन पहले सड़क हादसे में तीन युवकों और तीन युवतियों की हाल ही में मौत हो गई थी। वहीं, एक युवक घायल हो गया था। ये सभी छात्र थे। ये दुर्घटना रात दो बजे के करीब कौलागढ़ रोड पर हुई थी। इसमें ओवरस्पीड के साथ ही इन युवाओं के नशे में होने की बात भी सामने आई थी। दुर्घटना में मारे गए युवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए देहरादून सिटीजन फोरम (DCF) ने शनिवार शाम को देहरादून में परेड मैदान के निकट दून क्लब गेट के सामने शोक सभा आयोजित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस एकजुटता और शोक सभा में शासन व प्रशासन से दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग की गई। साथ ही नागरिक पत्र पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। मांग की गई कि देहरादून की सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। लापरवाही से गाड़ी चलाने की समस्या को रोकने के निरंतर जांच होनाी चाहिए। साथ ही लोगों को भी अपने बच्चों, परिवार के लोगों को शराब पीकर, लापरवाही से वाहन चलाने से रोकने और उन्हें समझाने की अपील की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर ज्यादातर वक्ताओ ने इस बुराई को दूर करने की शुरुआत घर से ही करने का सुझाव दिया। साथ ही स्कूलों में जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया गया। कुछ लोगो का विचार था कि यहाँ बड़े पैमाने पर शिक्षा विद्यालय खुलने पर बाहर के छात्र आते हैं। उन पर कोई अंकुश नही है। वह किराए के मकानों में रहकर खुल कर नशा करते हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सभी ने रोष प्रकट किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि देहरादून में जरूरत से ज्यादा पब और बार खुल गए हैं। ये पब भी देर रात तक खुले रहते हैं। जहाँ आधी रात तक शराब परोसी जा रही है। ऐसे पब से शराब पीने के बैाद गाड़ी चलाने पर कहीं कोई चेकिंग नही होती है। यदि कोई दुर्घटना होती है तो खानापूर्ति के लिए दो चार दिन चेकिंग होती है, फिर वही पुरानी स्थिति हो जाती है। जैसे पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने के नाम पर किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि इन दुर्घटनाओं के कारण सड़कों की खराब डिजाइनिंग भी है। आईएसबीटी और बल्लूपुर फ्लाईओवर इसके उदाहरण हैं। उत्तराखंड में दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों के मामले में उत्तराखंड का औसत राष्ट्रीय औसत से दुगना है। भ्रष्टाचार के कारण ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटनाएं आम बात है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हस्ताक्षर अभियान के तहत लोगों के सुझाव और मांग के डीजीपी के नाम ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराए गए। इसे बाद में डीजीपी को सौंपा जाएगा। अंत मे दुर्घटना में मारे गए छात्रों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभा का संचालन जगमोहन मेंदीरत्ता व समापन अनुप नौटियाल ने किया। सभा को संबोधित करने वालो में राधा चटर्जी, अनुराधा, फ्लोरेंस पांधी, भारती जैन, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र डीडाना, अनूप बडोला, प्रमोद कुकरेती, परमिंदर सिंह, रजनीश नांगिया आदि थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।