गंगोत्री घाटी में लापता ट्रैकर सुमित पंवार सुरक्षित लौटे बेस कैंप, दो दिन फंसे रहे झाड़ियों में, हिम्मत कर खुद को किया मुक्त
उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री घाटी के धराली से श्रीकंठ ट्रेक रूट पर लापता हुए सुमित पंवार आखिरकार सुरक्षित बेस कैंप लौट आए हैं। वह दो दिनों तक झाड़ियों में फंसे रहे और कठिनाई के बाद गत शाम चार अक्टूबर को बेस कैंप पहुंचने में सफल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप प्रकाश पंवार ने जानकारी दी कि दो नवंबर को स्थानीय निवासियों का एक पांच सदस्यीय दल धराली से झींडा बुग्याल के लिए रवाना हुआ था। इस दल में शामिल सुमित पंवार (28 वर्ष) पुत्र स्व. वीरेंद्र पंवार निवासी ग्राम सैंज, भटवाड़ी, उत्तरकाशी बेस कैंप चांदु झींडा के आसपास झाड़ियों में फंस गए थे। इस दौरान उनके साथी चार अन्य सदस्य बेस कैंप में सुरक्षित पहुंच गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुमित के लापता होने की सूचना मिलते ही चार नवंबर की सुबह धराली से छह स्थानीय लोग, तीन वन विभाग के कर्मचारी और तीन पोटर समेत कुल 12 लोगों की एक बचाव टीम खोज में निकली। इसके अलावा एसडीआरएफ और राजस्व टीम ने भी तीन अन्य पोटर के साथ खाद्य सामग्री लेकर सुमित की खोजबीन में सहयोग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खोजबीन के बावजूद शाम तक जब सुमित का कहीं पता नहीं चला, तो बचाव दल में मायूसी छा गई थी। इसी दौरान सुमित ने अपने एक परिचित मित्र को फोन कर अपने सुरक्षित होने की सूचना दी। जानकारी मिली कि सुमित दो दिनों तक झाड़ियों में फंसे रहे। उन्होंने हिम्मत कर बड़ी कठिनाई से खुद को झाड़ियों से बाहर किया। इसके बाद चार नवंबर की शाम करीब 7:40 बजे बेस कैंप पहुंचने में सफल हुए। सुमित के सुरक्षित लौटने की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।