Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 23, 2024

लोकगायिका संगीता ढौंडियाल के बेटे आरोह ने 113 किलोमीटर की दूरी तय कर हासिल किया आयरन मैन ट्राइथलॉन का टैग


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u924184807/domains/loksaakshya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देहरादून के आरोह ढौंडियाल ने गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आयरन मैन ट्राइथलॉन (Trithlon) प्रतियोगिता का टैग हासिल किया। आरोह ढौंडियाल उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौंडियाल के बेटे हैं। गोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने सात घन्टे 55 मिनट का समय ले कर आयरन मैन का टैग हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 113 किलोमीटर की दूरी तय की। 27 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के साथ ही दूसरे देशों के करीब 1200 पेशेवर और amateur खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

Iron Man 70.3 को हाफ आयरनमैन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ट्रायथलॉन है, जिसका आयोजन World Trithlon Corporation (WTC) करती है। इसके नाम में ‘70.3’ का संबंध इसकी दूरी से है। यह ट्रायथलॉन 70.3 मील यानी 113 किलोमीटर लंबी होती है। यह एक बहुत बड़ा ग्लोबल पेशेवर कम्पटीशन है। इसमें पूरी दुनिया से खिलाड़ी भाग लेते हैं। साथ ही ये बहुत ही ज्यादा मुश्किल और challenging कम्पटीशन होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस प्रतियोगिता की शुरुआत समुद्र में दो किलोमीटर ओपन वाटर स्विमिंग से होती है। इसके बाद 90 किलोमीटर साइकिलिंग की जाती है। इसके पश्चात 21 किलोमीटर की रनिंग करनी होती है। एक आयरन मैन इवेंट में मुश्किल से 15 से 30 खिलाडी ही आयरन मैन का टैग हासिल कर पाते हैं। बाकी अधिकतर प्रतियोगिता के बीच से ही थक कर बाहर निकल जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आरोह को रनिंग, साइकिलिंग एंड स्विमिंग का शौक रहा है। 26 वर्ष की उम्र में ये उसका किसी भी एथलेटिक्स इवेंट में पहला प्रयास था। इसको उसने अपनी अद्भुत इच्छा शक्ति, संकल्प और अटूट मेहनत से हासिल किया। संभवतः आरोह उत्तराखंड से पहला प्रतिभागी है, जिसने 27 अक्टूबर 2024 को गोवा में आयरन मैन बन कर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

आरोह वर्तमान में पुणे में इंडो-यूएस ज्वाइंट टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनी में हेड ऑफ प्रोडक्ड हैं। इसी कंपनी में वह कार्बन उत्सर्जन expert के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने साथ ही देश तथा दुनिया में पर्यावरण सुरक्षा Environment Safety & Governance Expert (E.S.G. Expert) के रूप में अपने व्याख्यानों से विशेष पहचान बनायीं है। हाल ही में इटली और दुबई में आयोजित World E.S.G. conferences में भी आरोह ने अपनी कंपनी की ओर से देश का प्रतिनिधित्व किया । आरोह ढोंडियाल उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल जी के सुपुत्र हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page