अंतर महाविद्यालयी फुटबालः डीएवी, डीबीएस, राठ महाविद्यालय पैठाणी और बिरला कैंपस सेमीफाइनल में पहुंचे
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u924184807/domains/loksaakshya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
गढ़वाल विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी, डीबीएस, राठ महाविद्यालय पैठाणी और बिरला कैंपस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के तत्वावधान में पवेलियन ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में गढ़वाल विश्वविद्यालय के परिसरों तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एसके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भंडारी, डीएवी के क्रीड़ा विभाग के सचिव डॉ जसविंदर सिंह गोगी, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के सहायक निदेशक मोहित बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रकार पहले दिन खेले गए इन नॉकआउट मैचों के बाद कुल चार टीमें डीएवी, डीबीएस, राठ महाविद्यालय पैठाणी तथा बिरला कैम्पस चौरास सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इन सभी के मध्य आज 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच और उसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान डीएवी महाविद्यालय के शिक्षक डॉ शिखा नागलिया शर्मा, डॉ अतुल सिंह, डॉ गोपाल क्षेत्री, डॉ पारितोष, डॉ अमित शर्मा, डॉ अरुण रतूड़ी, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ हरप्रीत कौर, डॉ रेणुका, तथा कॉलेज के कर्मचारी दिनेश दीक्षित, महेंद्र सिंह नेगी, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।