केदारनाथ उपचुनावः कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, देखें नाम
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। चार नवंबर को नाम वापसी के बाद इस विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी विधायक शैला रानी के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने इस विधानसभा सीट के लिए पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को टिकट दिया है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मनोज रावत चुनाव लड़े थे और तीसरे नंबर पर रहे थे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित कुल 40 नाम हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें सूची
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।